मध्य प्रदेश के नए CM के शपथ ग्रहण में ये रहेगी ट्रैफिक व्‍यवस्‍था, इन रास्तों पर आने-जाने से बचें

Suruchi
Published on:

भोपाल। आज मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें शपथ ग्रहण समारोह के चलते शहर में ट्रैफिक डायवर्सन किया जा रहा है।

इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खास निर्देश दिए है। शहर में सुबह 8 बजे से शहर के कई रास्तों का रुट डाइवर्ट रहेगा। लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। लिली टाकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा और कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर के रास्ते समारोह के दौरान पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। वहीं मछली घर से खटलापुरा, पीएचक्यू व सब्बन चौराहा की तरफ भी रास्ते बंद रहेंगे।

इसके अलावा रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले लोग टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी गाड़िया जैसे दो पहिया वाहन, अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज से होते हुए प्रभात चौराहे से रेल्वे स्टेशन हमीदिया रोड होते हुए जा सकेंगे।

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले लोग बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले वाहन (दो-पहिया, चार पहिया और लोक परिवाहन) भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आफिस से होते हुए जा सकेंगे। संगम तिराहा से आने वाले लोग भारत टॉकीज रेल्वे ओव्हर ब्रिज, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात पेट्रोल पम्प चौराहा होकर एमपी नगर की ओर आ सकेंगे।