Bhajanlal Sharma Rajasthan New CM : 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के सामने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने को लेकर एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इस बार एक सीट पर कई दावेदार मौजूद थे। ऐसे में लगातार बैठकों का दौर भी देखने को मिला।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पहले ही कम के नाम का ऐलान कर चुकी है, वहीं आज सबकी नज़रें राजस्थान पर टिकी हुई थी जहां भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीएम का नाम का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। बता दें कि, प्रदेश की कमान भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है। इतना ही नहीं आए इसके साथ राजस्थान दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है।
राजस्थान में डिप्टी सीएम के रूप में दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे। बात की जाए भजन लाल शर्मा की तो वे सांगानेर से विधायक है। उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से टिकट दिया। भजनलाल शर्मा पहली बार MLA बने और अब उन्हें सीएम बनाया गया है, हालांकि इससे पहले वे चार बार राजस्थान में प्रदेश महामंत्री चुने जा चुके हैं।
राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। 56 वर्षीय भजन लाल के पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा हैं। उनका मतदाता पहचान पत्र उनके आवास भरतपुर में ही रजिस्टर्ड है। एडीआर की रिपोर्ट में उनका पेशा बिजनेस बनाया गया है। इसके अलावा उनकी पत्नी की आमदनी भी थोक व्यवसायी के तौर पर दर्शाई गई है।