MP News: मध्यप्रदेश को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, 4 बजे होगी विधायक दल की बैठक

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 11, 2023

मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिलने के बाद अब प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। इस बात पर से आज पर्दा उठ जाएगा। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें राजधानी भोपाल में आज शाम को 4 बजे पर्यवेक्षकों और विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक बाद ये साफ हो जाएगा कि मध्यप्रदेश का नया सीएम कौन बनेगा।



विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही CM पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नाम की चर्चा चलती रही है जिसको लेकर आज ये संशय खत्म हो जाएगा। बता दें बीजेपी ने सभी विधायकों से ये बात भी कही है कि वे बैठक से पहले CM पद को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी है। मध्यप्रदेश में ये पहली बार हुआ है जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करने में इतना समय लग रहा है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश का नया मुख्यमंत्री आज कौन बनेगा इसको लेकर विधायक दल की बैठक के बाद तस्वीरें साफ हो जाएगी। बता दें भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली इस बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बता दें इसके साथ सभी विधायकों के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की गई है, दोपहर 1 बजे से विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, इस दौरान सभी विधायकों का एक ग्रुप फोटो भी होगा।