MP Accident : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिसमें 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस बरमान से नरसिंहपुर आ रही थी। इस दौरान ही कपूरी चौराहे के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई।
जिससे दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने की सूचना जैसे ही मिली इसके बाद फौरन बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया। पुलिस के साथ ही 108 की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में सड़क हादसे हमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर प्रदेश से निकलकर सामने आती है।