MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस शुक्रवार को करेगी समीक्षा बैठक, ये वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित

Shivani Rathore
Published:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद कांग्रेस शुक्रवार को दिल्ली में मंथन करेगी। बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे और अपना अपना पक्ष रखेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह से पता चला कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश प्रभारी रंजीत सिंह सुरजेवाला, सभी राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी उम्मीदवारों से जीत और हर का विश्लेषण और संगठन की समीक्षा रिपोर्ट मांगी है। संगठन में परिवर्तन करना है शेरों को आगे लाने पर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अफवाहें उड़ रही थी जिसे कांग्रेस ने खंडन किया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने बताया कि कमलनाथ के इस्तीफा देने की सारी अफवाहें झूठी हैं। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई है। जिसमें कमलनाथ सहित वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।