दुबई में दर्जनों निर्वस्त्र महिलाओं ने बालकनी में खड़े होकर दिया पोज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 5, 2021

दुबई जैसे सख्त कानून वाले देश में यहाँ शहर के अपमार्केट मरीना पड़ोस में एक बालकनी में दर्जनों महिलाओं ने होकर पोज दिया. वहीं जब मामला सामने आया तो पुलिस ने इन सभी महिलाओं और इनसे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि दुबई में शराब पीने और अश्लील कंटेट शेयर करने पर ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है, वायरल हो रही हैरान कर देने वाली फुटेज में देखा जा सकता है कि एक गगनचुंबी इमारत की बालकनी में एक दर्जन से अधिक महिलाएं नग्न अवस्था में एक लाइन से खड़ी हुई हैं. वहीं दुबई के एक न्यूज पेपर द्वारा इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया गया है. और अभी किए जाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक़ गिरफ्तार किए गए लोगों पर अब संयुक्त अरब अमीरात में पब्लिक डीसेंसी लॉ की अवेहलना करने पर छ महीने की जेल और 1 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. ऐसे में खुलेआम महिलाओं के समूह द्वारा नग्न अवस्था में पोज देना चौका रहा है.वहीं इस मामले में दुबई पुलिस ने कहा है कि न्यूज पोज देने के मामले में गिरफ्तार हुई महिलाओं और उनसे जुड़े लोगों को सरकारी वकील मुहैया कराया गया है. पुलिस ने ये भी कहा है कि, “ इस प्रकार की गतिविधियां हमारे देश के मूल्यों और नैतकिता को कतई स्वीकार नहीं है.”