Indore News : बिजली कार्यालयों में लगेगी शरारती तत्वों के प्रवेश पर रोक, होगी पुलिस रिपोर्ट

Share on:

इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर मुख्यालय, सिटी सर्कल, ग्रामीण सर्कल डिविजनों, जोनों, वितरण केंद्रों पर कार्यालयीन व्यवस्थाएं और पुख्ता की जा रही है। अब कार्यालय में कर्मचारियों, अधिकारियों व वास्तविक उपभोक्ता के अलावा बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

बाहरी तत्व जैसे दलाल या लोगों से धोखाखड़ी करने वालों की सूचना पुलिस को दी जाएगी। मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर एवं शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने इस संबंध में अधीनस्थों को निर्देश जारी किए है। आम उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि कंपनी के प्रत्येक कार्य आन लाइन उपलब्ध है, इस सेवा का उपयोग किया जाए।

साथ ही बिजली कंपनी के प्रत्येक जोन, डिविजन केंद्र के अलावा सर्कल स्तर पर अधिकारी मौजूद है। बिजली सेवा संबंधी किसी भी परेशानी के समाधान के लिए अधिकारी से सीधा संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से किसी भी गैर जिम्मेदार व्यक्ति से बिजली सेवाओं को लेकर संपर्क न करने की भी अपील की है।