अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बरसेंगे बादल, होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather Update Today: बीते कुछ दिनों से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने वातावरण का मिजाज ही परिवर्तित करके रख दिया है। बीते इतवार से प्रारंभ हुआ भयंकर वर्षा का क्रम अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। जिसके चलते सर्द पवन सहित कोहरे का प्रचंड रूप भी देखने को मिल रहा हैं। यहां बीते चार दिनों से भोपाल में सवेरे के पहर में कोहरा छाया हुआ है। जिस पर एक बार फिर वातावरण में बड़े परिवर्तन के चलते मौसम स्पेशलिस्ट ने इतवार को भी कई जगहों पर वर्षा का अंदेशा जारी कर दिया गया है।

सैटरडे मॉर्निंग 8:30 बजे से ईवनिंग 5:30 बजे तक धार में 2 मिलीमीटर इंदौर में एक दशमलव 7 मिलीमीटर बादल बरसे। यहां उज्जैन में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं बीते 24 घंटे के दरमियान पचमढ़ी में अधिक से अधिक 15.7 और नरसिंहपुर में 8 मिली मीटर बरसात रिकॉर्ड हुई। जबलपुर उमरिया समेत एक दर्जन से अत्याधिक जिलों में बादल बरसे।

पारे में होगी जबरदस्त बढ़त, सर्दी का अनुभव फिलहाल नहीं

यहां वर्षा का दौर सतत प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के चलते कम से कम टेंपरेचर में कमी नहीं आ रही है। जिस पर मौसम स्पेशलिस्ट का मानना है कि मेघ हटने के बाद ही पारे में कमी के कई प्रभाव दिख सकते हैं। वहीं ज्यादा से ज्यादा पारा भी एकाग्र बना हुआ है। राजधानी भोपाल में कम से कम टेंपरेचर 17.4, ग्वालियर में 16.8, इंदौर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। इसी के साथ अधिकतर जिलों का कम से कम पारा 15 डिग्री सेल्सियस के पार थम गया है। जिस पर सर्वाधिक पारे की बात करें तो भोपाल में 22.8, ग्वालियर में 25, इंदौर में 24.3 और जबलपुर में 28 26.8 डिग्री सेल्सियस तापक्रम रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार को किसी भी जिले में अधिक से अधिक टेंपरेचर 20 डिग्री के पार नहीं पहुंचा हैं। इसी के चलते प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर सर्दी की स्थिति फिलहाल नहीं बन पाई हैं। जिस पर प्रदेश की इकलौती हिल स्टेशन में भी कम से कम बढ़ने के बाद 13.4 डिग्री सेल्सियस पार कर गया हैं।

यहां वर्षा का अंदेशा जारी

दरअसल मौसम कार्यालय ने इतवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में वर्षा होने का जबरदस्त अंदेशा जारी कर दिया गया है। जबलपुर, कटनी, उमरिया, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, शहडोल जिलों में आकाशीय बिजली के साथ मामूली वर्षा हो सकती है।

इन स्थानों पर वर्षा का येलो अलर्ट जारी

आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, उमरिया, जबलपुर, सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों में तूफानी वर्षा के साथ ठंडी हवाऐं चलने की भविष्यवाणी भी जारी कर दी गई है।

यहां छाएगा घना कोहरा

वहीं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, नर्मदापुरम, सीधी, रीवा, सतना, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रायसेन, सीहोर, भोपाल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर में भी सामान्य से लेकर भीषण कोहरा चादर ओढ़े रह सकता है।