MP

Numerology 24 November: इन मूलांक वाले जातकों की धन संपदा में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, व्यापार संबंधी मिलेगी खुशखबरी, किसी खास मित्र से होगी मुलाकात

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 24, 2023

Numerology Prediction 24 November: मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों से जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के घर दस्तक देगी कोई बड़ी खुशखबरी, जिससे आपके घर परिवार में बना रहेगा खुशी का माहौल। आज आपके अपने सगे संबंधी संग कोई पुराने मतभेद समाप्त होने वाले हैं। जिसके चलते आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता हैं। संतान पक्ष से कोई बहुत बड़ी ट्रॉफी आपके घर आ सकती हैं। आज का दिन आपकी खुशियों में चार चांद लगाने वाला साबित होगा। \ इन मूलांक वाले जातकों की धन संपदा में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी।

मूलांक 3

Numerology 24 November: इन मूलांक वाले जातकों की धन संपदा में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, व्यापार संबंधी मिलेगी खुशखबरी, किसी खास मित्र से होगी मुलाकात

मूलांक 3 वाले जातकों को शीघ्र ही रुके हुए धन की प्राप्ति होने वाली हैं। जिसके फलस्वरूप आप आज दिन भर हर्षोल्लास समेत प्रसन्नता से भरे रहेंगे। आपके जीवन ने प्रगति के नए मार्ग जल्द ही खुलते हुए नजर आएंगे। आप आज ज्यादा से ज्यादा इमोशनल रवैया अपनाने वाले हैं। जिसके चलते किसी की छोटी से छोटी बात भी आपको आहत कर सकती हैं। इसलिए धैर्य एवं सूझबूझ के साथ ही किसी से भी बड़ा विवाद करें।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आज सकारात्मक नतीजे मिलने वाले हैं। जिसके दौरान इन जातकों के जीवन में निरंतर हाथ लग रही असफलता का जरूर कहीं न कहीं तो अंत होता हुआ नजर आएगा। आज आप अपने सामर्थ्य अनुसार कोई दान दक्षिणा किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को दे सकते हो। जिससे वह आपको हजारों दुआएं देगा। व्यापार संबंधी मिलेगी खुशखबरी। किसी खास मित्र से होगी मुलाकात किसी खास मित्र से होगी मुलाकात।