Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के जो हालात बहुत ही खराब स्थिति हैं, इसके लिए पराली का जलना, वाहनो और फैक्ट्रियों से निकला धुआं हुआ सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा हैं। एयर पॉल्युशन को बताने वाली वेबसाइट aqicn.org के मुताबिक आज सुबह 6 बजे दिल्ली के कई इलाकों में जैसे जहांगीरपुरी का AQI बहुत ही खतरनाक स्थिति में 498 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली का औसत AQI 445 दर्ज किया। दिल्ली की हवा आज भी बहुत खराब की हालत में है, दिल्ली में लोगों का सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया है, उनकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
दिल्ली के 22 इलाकों का AQI 400 पार पहुंच चुका है। बीते दिन आनंद विहार की हवा गुणवत्ता सूचकांक 405, जहांगीरपुरी का 428, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 404 और द्वारका सेक्टर 8 का 403 रहा। इसके अलावा दिल्ली और NCR के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया जिसे बहुत खराब कहा जा सकता है। इसमें प्रदूषण के हाट स्पाट इलाके भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे। बुधवार के दिन दिल्ली का औसत AQI 395 था। इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है।ऐसे में ग्रैप-4 की पाबंदियां दिल्ली में फिर लागू हो सकती हैं। जिस ग्रैप-4 को 18 नवंबर को हटा लिया गया था उसे दोबारा लागू करने पर विचार किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 नवंबर को हवा की गति तेज होने की संभवना जताई जा रही है। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि नवंबर के अंत के आसपास कुछ राहत मिल सकती है।