CTET Exam Date Out: ये युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, भारत के जितने भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते है वो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करे। CBSE ने अपनी साइट पर 2024 में होने वाली CTET एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कि सीटीईटी 2024 की परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ये KVS, NVS और केंद्र सरकार के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए सीबीएसई ने प्रशासित एक नेशनल लेवल की परीक्षा आयोजित की है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET नोटिफिकेशन 2024 पीडीएफ जारी कर दिया है। इसके साथ ही, अधिकारियों ने CTET रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक भी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दी है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र इस दी गई लिंक पर जमा करा सकते हैं।
यहां देखें सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल
– सीटीईटी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर
– आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर
– बैंक द्वारा शुल्क भुगतान का अंतिम सत्यापन 28 नवंबर
– सीटीईटी फॉर्म 2024 सुधार विंडो 28 नवंबर से 02 दिसंबर तक
– एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख जनवरी 2024
– सीटीईटी 2023 परीक्षा तिथि 21 जनवरी, 2024