बिना किसी सिक्युरिटी के घूमते है सीएम शिवराज सिंह के हमशक्ल

Rishabh
Published on:

किसी राज्य का मुख्यमंत्री अगर आपको सड़क पर अकेले पैदल घूमते दिख जाए तो आप तो छोड़ो पुलिस भी चकरा जाये ऐसा ही कुछ वाक्या ग्वालियर में रहने वाले महेश शर्मा के साथ अक्सर होता है ग्वालियर के सदर बाजार मुरार काशीपुरा के रहने वाले महेश शर्मा कद काठी और चेहरे के हाव-भाव से मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान के जैसे लगते हैं

सीएम के डुप्लीकेट महेश शर्मा की फ्रेंड फ़ॉलोइंग इतनी है की कोई भी बाहर से आने वाला उनके साथ सेल्फी लेना नहीं भूलता जो भी व्यक्ति उन्हें पहली बार देखता है तो चौंक जाता है की सीएम शिवराज बिना किसी सिक्योरिटी के कैसे घूम रहे है, महेश शर्मा सादे जीवन पर भरोसा करते है और राजनीति से रहते है बीजेपी नेताओं के रैली में बुलाने पर शालीनता से मन करते है

सीएम के हमशक्ल महेश शर्मा को उनके परिवार भी अक्सर सीएम साहब कहकर बुलाते है वैसे  महेश शर्मा 36 सालो तक बस परिचालक का काम किया करते थे, और आजकल वे सीएम के हमशक्ल होने के कारण सुर्खियों में रहते है