“गंदी बात” एक्ट्रेस अन्वेषी का ऐसा लुक कभी नहीं देखा होगा आपने, देखें वायरल तस्वीरें

Ayushi
Updated on:

एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात से सुर्ख़ियों फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन आए दिन अपने अलग अलग अंदाज़ के लिए सुर्ख़ियों मी आ ही जाती है। वह आए दिन अपने बोल्डनेस का जलवा सोशल मीडिया पर बिखेरती रहती है। इन दिनों वह एक बार फिर अपनी कुछ तस्वीरों के चलते सुर्ख़ियों में है।

 अन्वेषी जैन ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरती दिखाई है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही बेहद रोमांटिक कैप्शन एक्ट्रेस ने लिखा ‘मैं आपकी वजह से हूं,खुद को आपके हवाले करती हूं,आप ही मेरी ताकत हो’. (फोटो साभार:anveshi25/:Instagram)

जी हां, अन्वेषी जैन ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरती फैंस को दिखाई है। इस फोटो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फोटो के साथ अन्वेषी ने बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मैं आपकी वजह से हूं,खुद को आपके हवाले करती हूं,आप ही मेरी ताकत हो।

 अन्वेषी जैन ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है. अन्वेषी की खूबसूरती का ही कमाल है कि वह जो भी ड्रेस पहनती हैं उसमें ही बेहद बिंदास दिखती हैं. (फोटो साभार:anveshi25/:Instagram)

इसके अलावा अन्वेषी जैन ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। उनकी खूबसूरती के लाखों फैंस दीवाने है। वह अपनी खूबसूरती से फैंस के पसीने यूंही छुटवा देती है।

गंदी बात, Gandi baat ,actress ,anveshi jain

अन्वेषी जैन व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और क्रोशिए से बने पैंट पहन कर अपने खूबसूरत फिगर की नुमाइश कर रही हैं। उनकी इस तस्वीर को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

anveshi jain ,sizzling photos

इस फोटो को ही देख लीजिए ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन किस कदर खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

anveshi jain,dress,beautifull