MP

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गर्जना के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 30, 2023

IMD Rainfall Alert Today: इन दिनों पूरे देशभर में सर्दी का आगाज हो चुका हैं। वहीं सवेरे संध्या कुछ लोग गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं। हालांकि दक्षिण के राज्यों में तूफानी वर्षा हो रही है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, सोमवार को तमिलनाडु, केरल और माहे में वर्षा का आगमन हो सकता है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हिमपात और भूस्खलन भी देखने को मिल सकता है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गर्जना के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गर्जना के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय के अनुरूप, दिल्ली के पारे में कमी दर्ज हो सकती है। IMD के अनुसार आज ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 33 और कम से कम टेंपरेचर 16 डिग्री रहने की आशंका है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इतवार को दिल्ली का ज्यादा से ज्यादा पारा 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह कम से कम से दो डिग्री अधिक है। वहीं दिल्ली में कुछ दिनों तक शीतलहर छाई रह सकती है।

दिल्ली-NCR वालों के लिए जरूरी सूचना, हवा का सत्तर अत्यंत बेकार

दिल्ली-NCR के रहवासियों के लिए बेहद खराब खबर यह हैं कि यहां के स्थानीय रहवासी बेहद जहरीली हवा में जीने के लिए विवश हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का AQI पहुंचा 300 के ऊपर पहुंच चुका है। वहीं नोएडा-गुरुग्राम की हवा भी ‘अत्यंत बेकार’ वर्ग में जा चुकी है। आज दिल्ली में हवा की इंडेक्स (AQI) में 322 रिकॉर्ड किया गया है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गर्जना के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इतवार को दिल्ली का AQI- 309 था। आज नोएडा का AQI- 324 रिकॉर्ड किया गया है। यह दिल्ली से भी बेकार हालात में है। वहीं गुरुग्राम में AQI का लेवल 300 के ऊपर पहुंच चुका है। यहां का AQI आज 314 है। इससे स्पष्ट ज्ञात होता है कि दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी बेहद बेकार बताई जा रही है। दिल्ली की कई स्थानों पर AQI का लेवल 300 से पार पहुंच चुका है। इसमें दिल्ली विद्यालय का क्षेत्र, एयरपोर्ट, लोधी रोड, मथुरा रोड भी सम्मिलित हैं

हवा की क्वालिटी से AQI मीटर से कैसे ज्ञात करें

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आगामी दिनों में दिल्ली की एयर काफी ज्यादा बेकार कंडीशन में पहुंचने वाली है। दरअसल, AQI जीरो से 50 के मध्य अच्छी, 51 से 100 के बीच आशाजनक, 101 से 200 के दौरान सामान्य, 201 से 300 के मध्य अत्यंत बेकार, 301 से 400 के दरमियान बेकार और 401 से 500 के बीच सीरियस माना जाता है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बादलों की गर्जना के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इधर कोलकाता में आज भी मेघों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। हाई और निम्न पारा क्रमशः 31 और 23 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा। इस मध्य, सिक्किम और सभी उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल जिले में साफ वातावरण देखने की सबसे ज्यादा आशंका जताई गई है। आज के वेदर के विषय में बात की जाए तो स्काईमेट वेदर की गणना के अनुसार आज तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मामूली से भारी वर्षा के साथ कुछ जगहों पर तूफानी वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में मामूली से भारी वर्षा संभव है।