परिणीति चोपड़ा ने करवाया ऐसा फोटोशूट, फैंस बोले- गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आए दिन काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘साइना’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस साल वह वह एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली है। इन सबके बीच परिणीति ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इस फोटो में वह आधी न्यूड नजर आ रही है। एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज़ देख फैंस उसकी तारीफ तो कर ही रहे है लेकिन आधे फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

जी हां, एक्ट्रेस की फोटो देख फैंस कह रहे है कि गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस का ये फोटोशूट सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने किया है। उन्होंने कैलेंडर में सनी लियोनी, कृति सेनन से कियारा आडवाणी तक कई एक्ट्रेसेस ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इस लिस्ट में परिणीति भी शामिल है। आपको डब्बू रत्नानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा के लुक की फोटो फैंस के लिए शेयर की है।

Parineeti Chopra , Parineeti Chopra Nude photo, Nude photo shoot, Parineeti Chopra Nude photo shoot, Dabboo Ratnani, परिणीति चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा बोल्ड फोटोशूट

फोटो शेयर करते हुए डब्बू ने लिखा है, एक स्टार के लिए आपका वैगन अड़चन। इस फोटो में परिणीति न्यूड नजर आ रही है। वह रेड़ी में लेटी हैं। उनका ये लुक लोगों को हैरान कर रहा है। एक्ट्रेस के इस अवतार को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है कि गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल। वहीं दूसरे ने लिखा है कि ये तो कचरा है, इसको जल्दी फेंको बाहर। वहीं, एक अन्य ने लिखा- OMG बिना कपड़ो के।