MP

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 29, 2023
IMD Alert

MD Rainfall Weather Forecast : पिछले काफी दिनों से देशभर के मौसम का रुख बड़ी तेजी के साथ बदलता हुआ नजर आ रहा हैं। वहीं उत्तर भारत में कई राज्य में टेंपरेचर में भारी कमी आ रही है। इधर मौसम में गुलाबी ठंड का आगमन सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही मौसम में शीघ्र ही एक बड़ा और आवश्यक बदलाव देखा जाएगा।

दिल्ली NCR में आज शीतलहर का प्रभाव

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इधर IMD के अनुरूप आज पूरे NCR में जबरदस्त शीतलहर और धुंध देखी जाएगी। दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ अधिकांश टेंपरेचर 33 डिग्री रजिस्टर्ड किया जा सकता है। केरल और माहे में भिन्न भिन्न स्थानों पर तेज हवाओं समेत बिजली गिरने एवं आंधी के साथ भयंकर तीव्र वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया हैं। इसी के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रत्येक घंटे की गति से हवा चल सकती है।

भिन्न भिन्न स्थानों पर जोरदार वर्षा की भविष्यवाणी

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD ने आज दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश केरल माले तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकाल में पृथक पृथक प्लेस पर तेज बारिश की भविष्यवाणी घोषित की है। पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिम पाकिस्तान और इसके करीब करीब के मध्य लेवल पर एक चक्रवातीय परिसंचरण के तौर पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। जहां आगामी वक्त में इसे हरियाणा राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

30 और 31 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के मौसम का हाल

गौरतलब हैं कि भिन्न भिन्न स्थानों पर भारी वर्षा के साफ तूफान भी अंदेशा जताया गया हैं। इधर एक बार फिर तेज तूफान के साथ आकाशीय बिजली के टूटकर गिरने की भविष्यवाणी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल का दौर लगातार जारी रहने वाला है। जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, गिलगित, पाकिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ की वर्षा की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका से इनकार किया गया है। हालांकि तापमान में आहिस्ता आहिस्ता कमी आ रही है। कमर में 3 से 4 डिग्री की भार के साथ ही सवेरे के समय मामूली हल्की धूप देखने को रही है जहां जल्द कोहरा देखने को मिलेगा।

MD Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इधर देश के मौसम में पिंक ठंड के आगमन के साथ ही बाटवारा में काफी बदलाव भी देखने को मिल रहा है। 3 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ों के पास समीप की आशंका जताई है है। जिसके चलते मामूली वर्षा और बर्फबारी देखी जाएगी। आंध्र प्रदेश उड़ीसा में मामूली वर्षा के साथ माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। यहां पर आंधी तूफान की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में कम से कमसे मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इन क्षेत्रों में भूस्खलन की भविष्यवाणी जारी की गई है। साथ ही बदरा डेरा डाले रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती हैं।