सड़क पर दीये, दीवाली पूजन सामग्री बेचने वालों के लिए खास प्लेटफॉर्म,
जरूरतमंद बच्चों को मिलेंगे पटाखे, मिठाई, कपड़े और किताबें
आपकी दिवाली शॉपिंग से मनेगी हर घर दीवाली
* शॉपिंग के महाफेस्टिवल में होगी सड़क पर दीये, पाने आदि बेचने वालों के लिए निशुल्क स्टॉल्स की सुविधा।
* आयोजन से प्राप्त राशि का उपयोग गरीब बस्तियों में व जरूरतमंद बच्चों के बीच दीपावली की मिठाई व पटाखे,
कॉपी-किताबें आदि वितरित करने के लिए किया जाएगा
* महाआयोजन में स्वादिष्ट व्यंजनों से लेकर आकर्षक उपहार, प्रतियोगिताएँ और संगीत, नृत्य भी होंगे खास आकर्षण।
* लेडीज़, जेंट्स व किड्स सभी के लिए यहां कपडों से लेकर डेकोरेशन आइटम्स, फैशन एक्सेसरीज़ व डेयरी प्रोडक्ट्स तक रहेंगे उपलब्ध
देश तैयार है सबसे बड़े त्योहार की खुशियां मनाने के लिए। त्योहार का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है- शॉपिंग। अगर एक ही छत के नीचे दीवाली की शॉपिंग के ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएं तो? और अगर इस शॉपिंग के जरिये आपको कुछ खास लोगों के जीवन मे खुशियां भरने का मौका भी मिल जाये तो? तो इसे ही कहते हैं सोने पे सुहागा। यह अवसर आपके लिए लेकर आया है रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स अपने शॉपिंग कॉर्निवाल ‘आनंदम’ के जरिये। 27, 28 व 29 अक्टूबर को शहर के विजयनगर चौराहा स्थित सजनप्रभा गार्डन में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होने वाले इस कॉर्निवाल की तीन विशेषताएं हैं। पहली तो यह कि यह आयोजन खासतौर पर सड़क या रेहड़ी पर दीये, पूजन आदि बेचने वालों को मंच प्रदान करने के लिए किया जा रहा है, जिसमें उनके लिए विशेषतौर पर फ्री स्टॉल्स होंगे, दूसरे इस आयोजन से एकत्रित राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जाएगा और तीसरे आपको एक ही छत के नीचे लेडीज़, जेंट्स व किड्स सेगमेंट में ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। इस कार्निवाल के जरिये हर घर दीवाली के विचार को साकार किया जाएगा।
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष श्री विवेक तांतेड़, एवं इवेंट चेयरमैन श्री गौरव पारीक तथा आयोजन समिति के सदस्य श्री नितिन डफरीया व हरप्रीत सिंह ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए कहा- रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स के अंतर्गत हमारा ध्येय हमेशा से समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को मुख्यधारा में शामिल करने का रहा है। हम एकीकरण और नेकीकरण में विश्वास रखते हैं। इसके लिए हम समय समय पर विभिन्न अभियान चलाते रहते हैं। शॉपिंग कार्निवाल के रूप में यह एक वर्ष के भीतर हमारा दूसरा भव्य महाआयोजन है। दीपावली एक ऐसा त्योहार है जिसकी रौशनी सबके जीवन मे बिखरनी चाहिए। इसी विचार के साथ हमने इस भव्य शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन किया है, ताकि बहुत छोटे स्तर पर त्योहारों के समय सामान बेचने वालों को लाभ मिल सके और उन्हें भी खुद के खास होने का एहसास हो । यह एक नॉनप्रॉफिट कार्निवाल है। यहां बाकी सभी स्टॉल्स के अलावा दीवाली पर बहुत छोटी दुकानों, ठेलों या रेहड़ी पर दीये, पूजा का सामान बेचने वालों के लिए निशुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही इस आयोजन से होने वाली आमदनी का उपयोग हम गरीब बस्तियों और जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए करेंगे। मिठाई और पटाखों के साथ उन्हें कपड़े, खिलौने व स्टेशनरी का सामान वितरित करेंगे और उनकी खुशियों में शामिल होंगे।
आयोजन स्थल पर स्टाइलिश कपड़ों के साथ ही किचन नीड्स, डेकोरेशन, होम मेड रेडी टू यूज़ फ़ूड, खिलौने, बेकरी, एक्सेसरीज़ आदि सेगमेंट के अंतर्गत शानदार बचत के साथ ढेर सारे विकल्प खरीदारी के लिए मौजूद होंगे। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ फ़ूड स्टॉल्स भी होंगे और विशेष तम्बोला, डेली लकी ड्रॉ, ओपन माइक कॉन्टेस्ट, दीवाली शॉपिंग ट्रेज़र हंट, कुकिंग, डांस व म्यूज़िक जैसे खास आकर्षण भी होंगे। हमें पूरा विश्वास है कि इंदौर की जनता इस नेक काम मे हमारा पूरा साथ देगी और इस आयोजन को भी सफल बनाएगी।