7th Pay Commission : पांच राज्यों के चुनाव के मतदान से पहले राज्य सरकार कर्मचारियों पेंशनरों को दिवाली तोहफा देने वाली है। चुनावी वर्ष के चलते मोदी सरकार शीघ्र ही लाखों कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी पेश करने जा रही है। दरअसल उनके कम से कम वेतन में इजाफा हेतु तत्काल ही कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। वहीं लोकसभा इलेक्शन से पूर्व ही मोदी सरकार लाखों श्रमिकों की कम से कम महंगाई भत्ते के साथ उन्हें 3 महीने के एरियर का लाभ भी मिल सकता है। इसके लिए वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव की पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसे कैबिनेट के पास भेजा जा सकता है। हालांकि पहले खबर मिली थी कि नवरात्रि से दशहरे के बीच इसका लाभ मिलेगा, पर अब कहा आज रहा है दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को DA का लाभ मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्रमिकों और पेंशनरों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ता मिल सकता है। राज्य सरकार जल्द ही डीए वृद्धि के प्रस्ताव को अनुमति मिल सकती है। साथ ही DA में भारी वृध्दि की जा सकती है। अनुमान है कि मोदी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते 3 या 4% की वृध्दि की जा सकती है। जिसके बाद DA बढ़कर 45 % या 46 % हो जाएगा। हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AICPI Index के छमाही आंकडों को देखते हुए संभावना है कि केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3 % या 4% तक की वृध्दि की जा सकती है। वहीं अभी कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है, जल्द ही महंगाई भत्ते को बढ़ाकर इसे 45% या 46% किये जाने की आंशका है। साथ ही इन्हें अन्य भत्तों के साथ 3 महीने का एरियर का लाभ भी दिया जाएगा। अनुमान है कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए यह घोषणा की जा सकती है। आज कैबिनेट में होने वाली बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते पर मुहर लग सकती है पर नया प्रस्ताव जारी किया जा सकता है। देश भर के 47.58 लाख कर्मचारी और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगी इसका लाभ ले पाएंगे।
जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी
1. अगर मूल वेतनमान 18,000 रुपये है तो 46 फीसदी DA होने पर मासिक वृध्दि 8,280 रुपये होगी, ऐसे में मूल वेतन वाले कर्मचारी 8,640 रुपये की वार्षिक मानदेय में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं 56,900 रुपये वेतन वाले कर्मचारियों का DA 46 % होने पर 26,174 रुपये तक सालाना वृध्दि की आंशका है। इसलिए उच्च मूल वेतन वाले लोग 27,312 रुपये की वार्षिक मानदेय की बढ़ोत्तरी उम्मीद कर सकते है।
2. यदि किसी श्रमिक का वेतनमान 50 हजार रुपये प्रति माह है और उसका मूल वेतन 15000 रुपये है तो उन्हें 42% DA होने पर 6,300 रुपये मिलते हैं तो 46% होने पर 6,900 रुपये प्रति माह मिलेंगे, ऐसे में वेतन में वृध्दि 600 रुपये प्रति माह होगी।
3. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद सालाना 8,000 रुपये से 27000 रुपये तक की वृध्दि हो सकती है।
4. 38500 रुपए सैलरी वालों के श्रमिकों को 17000 से अधिक रूपये का लाभ प्राप्त होगा। वही अन्य भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा।
5. यदि श्रमिकों को प्रति माह 30,000 रुपये की सैलरी मिलती है, तो उसे 42 % की दर से 12,600 रुपये DA और 46 % होने पर 13,800 रुपये DA मिलेगा, जिससे मासिक वेतन में 1200 रुपये की वृध्दि होगी।