MP Weather Today : कल रात से प्रारंभ हुई बरसात के चलते प्रदेश में फिर से धुआंधार वर्षा का कहर देखने को मिल रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरुप बारिश हैं कि एक मिनट के लिए भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान के साथ एक बार फिर से 2 और वेदर सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में भयावह वर्षा देखने को मिल रही है। प्रदेश के 21 से भी ज्यादा जिलों में रिकॉर्डतोड़ वर्षा दर्ज की जा रही हैं।
जहां कई नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया हैं। वहीं निरंतर बहकर आ रहे जल के स्त्राव से डैम भी काफी लबालब हो गए हैं। प्रदेश के 6 बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। जबलपुर में बरगी के 21 में से 13, नर्मदापुरम के तवा बांध के सभी 13 द्वार , सिवनी जिले में बेनगंगा नदी पर बने संजय सरोवर डैम के 5 द्वार , सतपुड़ा बांध के 7 गेट, पारसडोह के 3 गेट और छिंदवाड़ा में मचा गोरा डैम के सभी 8 द्वार खोल दिए गए हैं।
दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इस वर्षा से कोई आराम नहीं मिलने वाला है। एक हफ्ते तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता हैं। वहीं तूफानी वर्षा के कारण कई स्थानों पर अनेकों दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। जहां छिंदवाड़ा जिले में दो व्यक्तियों द्वारा नदी पार करते वक़्त बह जानें की दुखद घटना सामने आई हैं। वही बैतूल नदी में एक ऑटो भी पानी में बह गया, जिसमें सवार राहगीर लापता हैं।
कहां कितनी वर्षा हुई दर्ज
आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार के आंकड़े इस प्रकार थे कि बीते 24 घंटे के बीच बालाघाट के मलाजखंड में ज्यादा से ज्यादा 166.6 मिली मीटर वर्षा हुई। सिवनी में 145.6, नरसिंहपुर में 103 मिमी बादल बरसें। शुक्रवार प्रातः 8:30 बजे से सायंकाल के 5:30 बजे तक ज्यादा से ज्यादा बादल बरसें। पचमढ़ी में 146 मिली मीटर तक बरसात दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में सवेरे सवेरे ही मेघों का काला घना अँधेरा छाया हुआ था। अब तक शहर में दिन भर में 24.02 मिलीमीटर बरसात हो चुकी हैं।
इंदौर में इस साल की सबसे व्यापक बारिश
इंदौर में भी सायंकाल होते-होते तेज वर्षा हो गई। इंदौर में यह इस साल की सबसे व्यापक वर्षा जताई गई है। पूरे प्रदेश में हो रही धुआंधार वर्षा के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों का पारा तीव्रता से नीचे आ गया है। भोपाल में सर्वाधिक टेंप्रेचर 4 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे आ कर 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
शुक्रवार को कहां कितनी वर्षा हुई दर्ज
वहीं प्रात से 8:30 बजे से सायंकाल के 5:30 बजे के बीच दर्ज आंकड़ों के मुताबिक पचमढ़ी में 146 मिली मीटर, बैतूल में 89, नर्मदापुरम में 87, सिवनी में 65, छिंदवाड़ा में 55 मिमी, भोपाल में 47, नरसिंहपुर 38, रायसेन 28, सागर 27, इंदौर 12, जबलपुर 10.2, मलाजखंड 10, रतलाम 10, सतना 8, सीधी 8, रीवा 7, दमोह 6, खंडवा 5, मंडल 4, खजुराहो 1.2, उज्जैन 1, धार 0.5, गुना मिमी बारिश हुई, जबकि नौगांव में भी भयंकर वर्षा दर्ज की गई हैं।
शनिवार को भी वर्षा का रेड अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी जारी करते हुए बताया कि शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में तूफानी वर्षा हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, और खरगोन जिलों में छिटपुट स्थानों पर अतितीव्र जोरदार वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 204.5 मिली मीटर से ज्यादा बादलों के बरसने की आशंका जताई गई है। उधर जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में अलग अलग स्थानों पर तीव्र से अतितीव्र वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक वृष्टि होने का अंदेशा जताया गया है। इसके अतिरिक्त सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड और श्योपुर कला जिले में कुछ एक स्थानों पर बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है। यहां 50 मिलीमीटर से लेकर 115.5 मिलीमीटर तक वृष्टि होने का अंदेशा जताया गया है।