सोमवार को बाबा महाकाल की शरण में पहुंचेंगे सीएम शिवराज, प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए करेंगे पूजन

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 3, 2023

आज बड़ियाखेड़ी में आईटीसी लिमिटेड की दो फैक्ट्री का भूमि पूजन संपन्न हुआ है। भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा की यहां लगभग 1500 करोड़ का निवेश होने वाला है। इस निवेश से किसानों को फायदा होगा ही साथ ही हमारे 5000 बच्चों को रोजगार भी मिलेगा।

 

सोमवार को बाबा महाकाल की शरण में पहुंचेंगे सीएम शिवराज, प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए करेंगे पूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदलते मौसम में हो रही फसलों के नुकसान और किसानों की दुविधा को देखते हुए कहा, कि ‘मैं सुबह महाकाल महाराज के दरबार में जाकर भरपूर वर्षा के लिए पूजा करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से भी अपील करता हूं कि अपने-अपने गांव के मंदिरों में पूजा करें और भगवान से प्रार्थना करें कि बारिश आ जाए ताकि फसलें बच पाए।’

सीएम शिवराज ने आगे कहा, की खेती किसानी के मामले में मध्य प्रदेश में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट में मध्य प्रदेश में डेढ़ दशक तक 18% की कृषि विकास दर हासिल कर चमत्कार कर दिखाया है।