सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लप्पू-झींगुर क्लिप, मिथिलेश और सचिन के बीच जुबानी जंग, सीमा हैदर ने वायरल भाभी को दी ये खुली चुनौती

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 22, 2023

सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली भाभी मिथिलेश भाटी की जुबानी जंग अब उनके लिए मुसीबत बन गई हैं। बता दे कि, पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा ने लप्पू-झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी के खिलाफ कोर्ट से नोटिस भिजवाया है। लेकिन इसपर मिथिलेश का कहना है कि उन्हें कोई कोर्ट नोटिस नहीं मिला है। साथ ही मिथिलेश ने भी सीमा सचिन को लेकर आरोप लगाया है कि, मुझे धमकियां दिलवा रहे हैं और जान से मारने की भी कोशिश की जा रही है।

दरअसल एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन-सीमा और मिथिलेश भाटी आमने-सामने हुए थे। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई थी। मिथिलेश भाटी ने कहा कि मुझे सचिन के चाचा ने धमकी दी है। मेरे परिवार के पीछे गुंडे लगवाए गए हैं। साथ ही मेरे घर के बाहर हूटिंग करवाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लप्पू-झींगुर क्लिप, मिथिलेश और सचिन के बीच जुबानी जंग, सीमा हैदर ने वायरल भाभी को दी ये खुली चुनौती

इन सब का आरोप मिथिलेश भाटी ने सीमा सचिन पर लगाया। साथ ही सीमा ने कहा, “मिथिलेश लगातार सचिन को लेकर उल्टी-सीधी बातें कर रही हैं। इससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं। मिथिलेश कहती हैं कि, उन्होंने जानबूझकर सचिन को लप्पू-झींगुर नहीं कहा था। ये तो गांव की आम बोलचाल का हिस्सा है।

इस पर सीमा और सचिन ने कहा कि जब उनके पास कोई सबूत हो तभी उन पर आरोप लगाए जाएं। वो दोनों तो पुलिस की निगरानी में है। घर में रहते हैं और पुलिस हर समय उन पर नजर रखती है। उन्होंने किसी से भी मिथिलेश भाटी को न तो धमकी दिलवाई और न ही उनके पीछे कोई गुंडे भिजवाए।