Amrapali की बाहों में थम सी गई Nirahua की सांसें, फिर किया जमकर रोमांस, वीडियो ने मचाया यूट्यूब पर बवाल

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 21, 2023

Dinesh Lal yadav Nirahua And amrapali dubey: भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय और मेगास्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) जब भी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ काफी आशिकाना अंदाज में दिखाई देते हैं, तो देखने वाले की आंखें अपने आप इस दमदार जोड़ी की ओर आकर्षित होती चली जाती हैं।


वहीं भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे के साथ हमेशा इश्क़ फरमाते हुए हुए नजर आते हैं। वहीं अभी हाल ही फिल्म मंडप का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, निरहुआ की ये फिल्म दहेज जैसी कुप्रथा पर बनी हुई है। आपको बता दें निरहुआ और आम्रपाली ऑन स्क्रीन के अतिरिक्त ऑफ स्क्रीन एक दूजे संग काफी ज्यादा मजबूत बांड शेयर करते हैं। निरहुआ की हर दूसरी फिल्म में उनकी स्थाई एक्ट्रेस के रोप्प में आम्रपाली ही अपोजिट कास्ट की जाती हैं। इसी दौरान निरहुआ और आम्रपाली का एक बेहद ही रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भोजपुरी ट्रैक ‘Dilwa Me Hola Gudgudiya’ एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस सॉन्ग में आम्रपाली अपनी दिलकश जवानी और खूबसूरती से की जलवों से निरहुआ के दिलों पर खंजर चलाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं शार्ट स्कर्ट में अभिनेत्री काफी बोल्ड और बेहद हॉट दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर दर्शाए गए इस सॉन्ग में दोनों का बेहद रोमांटिक दृश्य देखने को मिला।

Amrapali की बाहों में थम सी गई Nirahua की सांसें, फिर किया जमकर रोमांस, वीडियो ने मचाया यूट्यूब पर बवाल

 

वहीं भोजपुरी स्टार निरहुआ के इस लेटेस्ट ट्रैक को Khesari Lal Yadav और Honey B ने एक साथ मिलकर गुनगुनाया है, जबकि इस जबरदस्त गाने के लिरिक्स Shyam Dehati ने लिखें हैं और संगीत दिया है Om Jha ने। इस बेहतरीन सॉन्ग को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, जिसे अभी तक 1,22,39,239 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये रिकॉर्ड निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।