MP

Numerology 18 August : इन मूलांक वाले जातकों के घर आएगी लक्ष्मी, होगी धन की बारिश, व्यापार में मिलेगी सफलता

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 18, 2023

Numerology 18 August : ज्योतिष एक्सपर्ट्स के अनुरूप अंकज्योतिष एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र हैं। जिसमें जातक के भविष्य के सुनहरे मौकों और शानदार अवसरों के अध्ययन को ज्ञाता किया जाता हैं। ज्योतिषों द्वारा अंक राशिफल जातकों के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनकी स्टडी की जाती हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस बात का पता लगाया जाता हैं। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं। चलिए बता करते हैं आज के अंक ज्योतिष यानी की 18 अगस्त दिन शुक्रवार।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को आज भविष्य से जुड़ी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति। आज को जीने में भरोसा रखें। आप बहुत ज्यादा खुश रहेंगे। कल क्या होने वाला हैं इसकी गहन चर्चा का आप प्रमाण न ढूंढें। सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दे। जप होगा अच्छे के लिए होगा। आज आपकी तक़दीर के सभी बंद मार्ग खुलने वाले है। मन लगाकर कार्य करें। आपकी प्रतिभा के चलते आप ऐसा कोई कार्य नहीं ह जो न कर सकें।

मूलांक 4

Numerology 18 August : इन मूलांक वाले जातकों के घर आएगी लक्ष्मी, होगी धन की बारिश, व्यापार में मिलेगी सफलता

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिनकाफी हद तक भाग्यशाली रहने वाला हैं। आज आपके द्वारा शेयर मार्केट में लगाया पैसा दुगुना हो सकता हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपके हाथ कोई बड़ी डील भी लग सकती हैं। आपके धनलाभ और बड़ी डील के चलते आपके परिजन आप पर फक्र महसूस करेंगे। आपकी कामयाबी और सफलता के चलते आपकी जय जय कार होने से कोई नहीं रोक सकता।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला हैं। आज आपके पुराने और नए जो भी सोचे और समझे कार्य हैं वो आज के दिन जरूर पूरे होंगे। आपसे जिसने भी उधार पैसा लिया और दे नहीं रहा हों , तप आपका अटका हुआ धन भी आज आपको मिल जाएगा। किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें। बकै आज का दिन आपके पक्ष में हैं जिस चीज में हाथ डालेंगे वो सोना बन जाएगी।