Railway Guidelines : रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, अब ट्रैन में तेज आवाज में नहीं चला सकेंगे फोन, जानें रेलवे के नए नियम !

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 13, 2023

Railway Guidelines : इंडियन रेलवे आए दिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर रहा है। हाल ही में रेलवे ने रात में सोने को लेकर भी नियम में बदलाव किए हैं। आपको बता दें कि, रेलवे को यात्रियों द्वारा शिकायत की गई थी कि लोग रात में तेज आवाज में फोन पर बातें करते है, और फोन को तेज आवाज बजाते है।

जिससे कि यात्रियों को काफी तकलीफ होती हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि,आपकी रात्रि यात्रा के दौरान रात 10 बजे के बाद किसी भी यात्री को मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी और न ही वह तेज आवाज में संगीत सुन सकेगा। अगर ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी निगरानी रेल प्रशासन खुद करेगा।

Railway Guidelines : रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, अब ट्रैन में तेज आवाज में नहीं चला सकेंगे फोन, जानें रेलवे के नए नियम !

अब सफर के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

रेलवे के सख्त नियम। कोई भी यात्री अपनी सीट, डिब्बे या कोच में तेज आवाज के साथ अब मोबाइल पर बात नहीं कर सकता। बिना ईयरफोन के साथ आप तेज म्यूजिक नहीं सुन सकते। रात के 10 बजे के बाद कोच की लाइट नहीं जली होनी चाहिए। ट्रेन सर्विस में ऑनलाइन खाना रात के 10 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा।

हालांकि, आप ई कैटरिंग सर्विस के साथ रात में ही ट्रेन में अपने खाने या नाश्ते के लिए प्री आर्डर कर सकते हैं। यही नहीं, डिब्बे में धूम्रपान, शराब पीना और कोई भी एक्टिविटी करने की अनुमति नहीं है।