Gold Price Today : ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Share on:

Gold Price Today : गोल्ड के ग्राहकों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई हैं, दरअसल यदि भी गोल्ड, या फिर सिल्वर के आभूषण लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खबर लेकर हम यहां प्रस्तुत हुए हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के दिन के व्यवसायिक सप्ताह के चौथे दिन गोल्ड और सिल्वर के मूल्यों में भारी कमी रिकॉर्ड की गई। जिसके पश्चात गोल्ड गिरकर 59137 रूपए प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 70127 रूपए प्रति किलो के दाम पर बाजार में बिक रही हैं।

दरअसल आज यानी बृहस्पतिवार के दिन गोल्ड के भाव में हल्की मंदी देखने को मिली है। प्रदेश में गोल्ड के प्राइस की बात करें तो यहां 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 100 रूपए तक कम कीमत की गिरावट साथ देखा गया है। अब सराफा मार्केट में 22 कैरेट स्वर्ण धातु का मूल्य 55,880 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं दूसरी तरफ 24 कैरेट गोल्ड 110 रूपए कम कीमत के साथ खुला है। दरअसल सराफा मार्किट में 24 कैरेट गोल्ड 58,670 रूपए प्रति 10 ग्राम की कम कीमत के साथ मार्केट में बिक रहा हैं।

4 बड़ी जगहों के गोल्ड का रेट

वहीं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड के रेट 57,650 रूपए के साथ, भोपाल में 57,070, जबलपुर में 56,470 रूपए के साथ और ग्वालियर में 56,070 रूपए के मूल्यों पर बिक रहा है।

औंधें मुंह गिरे सिल्वर के रेट

वहीं अगर सिल्वर धातु के दामों की बात करें तोआज चांदी के मूल्यों में लगातार दूसरे दिन मंदी देखि जा रही हैं। प्रदेश में गोल्ड के दाम की बात करें तो यहां 1 किलो ग्राम सिल्वर की प्राइस में भारी गिरावट देखने को मिली है। सिल्वर कल की तुलना में आज और भी अधिक सस्ती हो गई हैं। वहीं सिल्वर 600 रूपए पर पहुंचने 76,700 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। अगस्त माह में सिल्वर के रेट में सबसे बड़ी कमी देखी गई है। अब माह के सबसे लोअर लेवल को पार कर गया है। इससे पहले जून में सिल्वर के दाम 74,000 रूपए के लोअर लेवल तक पहुंच गया था। दूसरी और जून माह में सिल्वर अपने हाईएस्ट लेवल 79,800 प्रति किलो ग्राम के पार निकल गया हैं।