IMD Alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। इस बार मौसम विभाग में भी कम वर्षा होने का अनुमान लगाया था। लेकिन जब से मॉनसून सक्रिय हुआ है। इसके बाद से ही लगातार देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश में तांडव मचाया हुआ है। बता दें कि, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सभी जगह बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।

हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है। लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा भी जानकारी साझा की गई है। आने वाले 4 से 5 दिनों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। मानसून की सक्रियता के बाद से लगातार देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली है लेकिन पिछले दो से तीन दिन में मौसम काफी ज्यादा बदल चुका है। लेकिन एक बार फिर 15 अगस्त को झमाझम बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

जम्मू कश्मीर की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। लेकिन इसका असर इतना ज्यादा नहीं है। इस वजह से मौसम में परिवर्तन है और फिलहाल हल्की बारिश हो रही है। उत्तर बांग्लादेश के पास चक्रवती घेरा बना है लेकिन यहां मौसम को प्रभावित नहीं कर रहा है। फिलहाल मौसम परिवर्तन के बाद उन लोगों को भी भारी बारिश से राहत मिली है।

लेकिन जिस तरह से मौसम विभाग द्वारा जानकारी साझा की गई है। बारिश का दौर आने वाले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश नरसीपुर में 35 इंच हुई है। इसके अलावा अनूपपुर, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल में 28 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।