विश्वकप 2023 : क्रिकेट विश्वकप के समीप आते ही भारतीय टीम एक बार फिर मजबूत टीम का गठन करने में जुट गई है। भारत को विश्वकप से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज भी खेलना है। साथ ही आयरलैंड के साथ भारत टी – 20 सीरीज विश्वकप से पहले खेलेगा। ऐसे में विश्वकप से पहले भारतीय टीम को एक मजबूत टीम का गठन करने का मौका भी इस दौरान मिलेगा। हालाँकि लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम चोंटिल खिलाडियों के जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रही है। जिसमे जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल, श्रेयश अय्यर जैसे बड़े बड़े नाम शामिल है। इससे पहले बताया जा रहा है की जसप्रीत बुमराह आयरलैंड से होनी वाली टी – 20 सीरीज में भारत के लिए कप्तानी कर सकते है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप की टीम चुनने के लिए BCCI भारतीय खिलाड़ियों का कैंप 24 से 29 अगस्त तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में करवाएगा। इस कैंप में चोट से अभी-अभी उबरे जसप्रीत बुमराह और रिहैब कर रहे श्रेयस अय्यर साथ ही केएल राहुल के शामिल होने की खबर सामने आयी है। इससे पहले बात की जाय तो वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कैंप से ब्रेक दिया जाएगा।
दरअसल इस साल विश्वकप भारत में होना है और हर क्रिकेट प्रेमी यह वर्ल्डकप ट्रॉफी भारत को एक बार फिर उठाते हुए देखना चाहता है। इससे पहले 2 भारतीय कप्तानों ने यह कारनामा करके दिखाया है। जिसमे कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी शामिल है। एक बार फिर सारे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इंतज़ार रहेगा की 50 ओवरों के क्रिकेट विश्वकप ट्रॉफी पर रोहित शर्मा अपना नाम लिखवाए।
लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेलना है। लीग के शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। सीरीज के बाकि लीग मैच और फाइनल श्रीलंका में खेला जाना है। भारत को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने को मिलेंगे। भारत एशिया कप में पाकिस्तान से 2 सितंबर को श्रीलंका में भिड़ेगा। जिससे उत्साहित लोग भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का इंतज़ार कर रहे है।