इंदौर। देश में महंगाई धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। सब्जियों से लेकर आटे तक के दाम आसमान तक पहुँच गए है। ऐसे में इसको लेकर लोग परेशान हो रहे है। बात की जाए तो टमाटर की तो मध्यप्रदेश के इंदौर की थोक मंडी में टमाटर 150 रुपय किलो तक पहुँच गया है। लेकिन आम लोगो तक पहुँचते-पहुँचते यही टमाटर 200 रुपए किलो तक बिक रहा है। मंडी में आते-आते साडी सब्जियों के भाव आसमान तक पहुँच जाता है।
महंगाई ने आम लोगो का किचन का बजट बिगाड़ दिया है। दाल से लेकर सब्जी तक सबके रेट भरी मात्रा में बड़े है। सरकारी आंकड़ों की ही बात जाये तो एक साल में दाल, चावल और आटा 30% तक महंगे हो गए हैं। मध्यप्रदेश के आलावा बात की जाए तो देश के कुछ हिस्सों में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो से ऊपर निकल गया है। ख़बरों की माने तो आने वाले कुछ दिन में प्याज के दाम भी बढ़ने शुरू हो सकते हैं।
गौरतलब है की महंगाई को लेकर संसद में इसको लेकर सवाल जवाब होते है लेकिन आम लोगो को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं देती है। आटे के दाम बीते एक साल में 30% तक बढ़ गए है ऐसे में आम लोगो का किचन का बजट बिगड़ना तय है। एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ बेरोजगारी दोनों आम लोगो के लिए एक बड़ी मुसीबत बन रही है।
एक सवाल पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया है कि आलू को छोड़कर ज्यादातर खाने की चीजें महंगी हुई हैं। अरहर-मूंग दाल, चावल, चीनी, दूध, मूंगफली तेल और आटा इनमें शामिल है। बीते एक साल में आलू 12% सस्ता हुआ, पर प्याज 5% महंगी हो गई।