Earthquake: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से सहमे लोग, पहाड़ खिसकने से हुआ रास्ता बंद

Share on:

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार शाम 6:35 पर भूकंप का झटका लगा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मेग्नीट्यूड मापी गई है। कम गति का भूकंप होने के कारण अधिकतर लोगों को इसका पता तक नहीं चला। भूकंप का केंद्र मुनस्यारी के मिलम ग्लेशियर क्षेत्र में 5 किलोमीटर की गहराई पर था। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी तरह का फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

पहाड़ सरकने से बंद हुआ रास्ता

एनसीएस के अनुसार पिथौरागढ़ में श्याम करीब 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आपको बता दें कि कई दिनों से पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में मौसम खराब है। पहाड़ का मालवा गिरने के कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाइवे बंद हो चुका है। फिलहाल किसी प्रकार का कोई नुकसान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन इस खराब मौसम के चलते लोगों को डर बैठ गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि एक-दो दिनों तक लगातार बारिश होने के आसार हैं ऐसे में हालात बेहद संवेदनशील है।