रोजगार मेला: PM मोदी आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र, संबोधित भी करेंगे

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न भर्तियों के जरिए चयनित 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री मोदी नए भर्ती होने वाले लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 अक्तूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत करते हुए रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत की थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया था कि, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला देश भर में कुल 44 जगहों पर आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।

केन्‍द्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्‍य सरकारों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। अब तब कई चरणों में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। रोजगार मेला रोजगार पैदा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की PM मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेले से युवाओं को उनके सशक्तिकरण और देश के विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।