अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Share on:

MP Weather : प्रदेश में एक बार फिर से धुआंधार बरसात का सिलसिला देखने को मिल सकता है। आज सुबह से ही कई जगहों पर भारी वर्षा के दौरान मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के मध्य प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में तूफानी वर्षा का अनुमान जताया गया। वहीं कई जिलों में बाढ़ घटनाएं भी देखने को मिल सकती है।

वहीं मौसम विभाग द्वारा दी गई भविष्यवाणी के दौरान अगले 24 घंटे में उज्जैन समेत अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की जाएगी। उज्जैन में अगले 24 घंटे के बीच 105 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त गुना, मंडला, खंडवा, भोपाल, नर्मदा पुरम, खरगोन, इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, मलाजखंड, सागर, रतलाम, उमरिया, जबलपुर में 10 से 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इसी के साथ मौसम प्रणाली की बात की जाए तो मानसून की लाइन मौजूदा समय में रायसेन सिवनी से होकर पहुंच रही है। ऐसे में बरसात इन इलाकों में ज्यादा एक्टिव है। वहीं आज यानी 21 जुलाई से मध्य प्रदेश में मानसून की रफ़्तार में फिर से तीव्रता देखने को मिलेगी। जिसके बाद पूरे मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर प्रारम्भ हो सकता है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन चक्र बना हुआ है। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी उड़ीसा पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन बना हुआ है। वही साइक्लोन के कम नमी के क्षेत्र में बदलाव होने की भी आशंका बनी हुई है। जिसके बाद भोपाल, इंदौर, नर्मदा पुरण, उज्जैन संभाग में तूफानी वर्षा देखी जाएगी।

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वहीं शुक्रवार और शनिवार को देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदा पुरम, धार, गुना, हरदा और रतलाम में धुआंधार वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, भोपाल, बेतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, आगर आदि जिलों में भयंकर वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चार सिस्टम सक्रिय

इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में भी चार मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं। जिसके कारण प्रदेशभर में वर्षा की हलचल जारी रहने वाली 28 जिले में मामूली वर्षा, 15 जिलों में जोरदार वर्षा और 8 जिलों में भयंकर बारिश की भविष्यवाणी की गई है। उज्जैन, रतलाम के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

8 जिलों में भारी वर्षा

रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में धुआंधार वर्षा का अनुमान जताया गया है।