कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में होगी 9000 रूपए तक की बढ़ोतरी, अकाउंट में बढ़ेगी धन राशि

Simran Vaidya
Published on:

Employees Pay Commission : MP सरकार द्वारा कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी गई है। उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जाएगा। जिसके फलस्वरूप पगार में 2000 से लेकर 9000 रुपए तक का प्रॉफिट मिलेगा।

कर्मचारी ऑफिसर्स को बढ़े हुए वेतन की स्वीकृति

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण इंडस्ट्री केमैनेजिंग डायरेक्टर अमित तोमर के ऑर्डर पर रूल्स के मुताबिक सर्विस समयांतराल पूर्ण करने वाले कर्मचारी ऑफिसर्स को अधिक वेतन की स्वीकृति दे दी गई है। इससे कर्मचारियों के पगार में 2000 से 9000 रूपए तक का इंक्रीमेंट देखने को मिल सकता है।

सैलरी में 9000 रुपए तक की बढ़ोतरी का प्रॉफिट

वहीं इंडस्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक रितेश कुमार वैश्य के अनुसार कर्मचारियों को प्रत्येक माह 2000 से 9000 रूपए तक की बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। ऑफिसर्स ने बताया कि बड़े हुए वेतन की सेवा टाइमिंग पूरा होने के पश्चात स्वीकार किया गया है। ऐसे में हाई पोस्ट पर पदोन्नति जैसे मसलों से इसका कोई ताल्लुक नहीं है।

जिलाधिकारियों के लिए हाई सैलरी को स्वीकार किया गया है। उन्हें अकाउंटेंट अलका गौड़ के अतिरिक्त सहायक यंत्री गौरव, श्रीकांत चौहान, इंद्रपाल सिंह लोधी, कमलेश गिरी, शाक्य, राजन कुमार रंगीला, प्रशांत कुमार, खटीक निखिल, सुखदेव, केशव कुमार ठाकुर शामिल है।

हाई पोस्ट का वेतन स्वीकार्य

इनके अतिरिक्त कनिष्ठ यंत्री में आरएस ठाकुर, अंकुर शर्मा, गोपाल सिंह मालवीय, तपन सेन, प्रबंध सूचना प्रौद्योगिकी एकांत कुमार सिंह, प्रवीण गायकवाड के अलावा सहायक प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी सुनील मांडवे, आशीष खंडपा, अजय सिंह बहरिया को हाई पोस्ट का वेतन स्वीकार्य किया गया है।

वहीं सहायक प्रबंधक संदीप प्रति नागेश कुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक सुरेश चंद्र, हेमंत डाबर, रकम चंद्र, हुकुमचंद केसरिया, विनोद कुमार तिवारी, अशोक कुमार प्रधान, दिलीप कुमार जैन, संजय कुमार जैन, अजय सैनी, विकास चंद्र राठौर, विकास सक्सेना, गंगाराम तवर, को हाई पोस्ट आवेदन मंजूर कर लिया है। साथ ही परीक्षण सहायकों में भी कुछ को हाई पोस्ट पगार का लाभ दिया गया है।