ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का उल्लास अभी तक छाया हुआ है। आज भोले बाबा को सेहरे से सजाया गया है। उन्हें आज 100 किलों से बना फूलों का सेहरा पहनाया गया है। बता दे, बाबा का सेहरा बनाने में गुलाब, मोगरा, कुंद, चमेली व आंकड़े के फूलों व अंगूर, बेर आदि फलों का उपयोग भी किया जाता है।
सेहरे को आकर्षक स्वरूप देने के लिए पूना से विशेष तौर पर जरवेरा फूल मंगाए जाते हैं। सेहरा बनाने में करीब 100 किलो फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। आज बाबा महाकाल को इसी सेहरे से सजाया गया है। जिसका वीडियो सामने आया है। आप भी इस वीडियो को देख कर प्रसन्न हो जाएंगे। देखें वीडियो –