सोमवार बार को उस समय हड़कंप मच गया जब भोपाल से गुजर रही मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद ट्रेन में सवार लोगों के साथ ही रेलवे विभाग में भी सनसनी फैल गई। फौरन ट्रेन को मिसरोद स्टेशन पर रुकवा कर चैकिंग का कार्य शुरू किया गया। जिसमे जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन में चैंकिग की।
इतना ही नहीं चैंकिंग अभियान के लिए विशेष डॉग स्क्वॉर्ड की भी मदद ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मंगला एक्सप्रेस मैं बम की सूचना फोन पर मिली इसके बाद पूरे आलाकमान अलर्ट पर हो गए और ट्रेन को स्टेशन पर रोककर फौरन चेकिंग शुरू की गई। लेकिन बाद में जब जिस नंबर से फोन आया उस पर फोन किया गया तो फोन नंबर बंद आ रहा था।
बम की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 घंटे तक चली चेकिंग में कुछ भी नहीं मिला इसके बाद ट्रेन को एक बार फिर 6:45 बजे रवाना कर दिया गया। इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जिस फोन नंबर से धमकी मिली उसकी चैकिंग की जा रही है।