शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पकरिया गांव में जनजातीय समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे। पकरिया गांव के टोला से 25 लोगों का चयन किया गया है। PM मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे।
जबलपुर के डुमना विमानतल से PM मोदी शहडोल जिले के लालपुर पहुंचे और वहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी दुर्गावती को नमन किया। साथ ही रानी दुर्गावती गौरव दिवस समारोह का समापन किया। PM मोदी ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 27 जून को ही भोपाल आए थे। आज एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आये है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह आयोजन 27 जून को ही आयोजित होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इस दौरे को स्थगित कर दिया गया थ। जिसके चलते आज पीएम मोदी शहडोल दौरे पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले में आयोजित 2 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे और उन्हीं के अंदाज में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। बता दें पकरिया में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था बगीचे में की गई है। मौसम को देखते हुए बगीचे में ही डोम लगाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए बुढ़ार-शहडोल मार्ग के रूटीन वाहनों के रूट को परिवर्तित किया गया है।