समीर वानखेड़े रिश्‍वतखोरी मामले में नया ट्विस्‍ट, शाहरुख खान और आर्यन से पूछताछ कर सकती है CBI

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 21, 2023

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्‍स केस से जुड़े रिश्‍वतखोरी और जबरन वसूली के मामले में नया अपडेट सामने आया है। जानकारी सामने आ रही है कि, समीर वानखेड़े द्वारा रिश्वत मांगने के सिलसिले में सीबीआई शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के बयान दर्ज कर सकती है। एनसीबी विजिलेंस की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई थी कि, आर्यन को छोड़ने के लिए शाहरुख से 25 करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में ये सौदा 18 करोड़ रुपए में तय हुआ था।

मिली जानकारी के मुताबिक, अब आर्यन खान ड्रग्स केस में सीबीआई शाहरुख़ खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और आर्यन खान का बयान दर्ज करने की तैयारी में है। समीर वानखेड़े रिश्‍वखोरी मामले में शाहरुख खान और आर्यन खान से पूछताछ हो सकती है। आरोप यह है कि, क्रूज ड्रग्‍स केस में आर्यन का नाम हटाने के लिए वानखेड़े ने 25 करोड़ रुपये मांगे थे। बाद में ये सौदा 18 करोड़ रुपए में तय हुआ था। पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये लिए गए थे।

Also Read – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर CM शिवराज की बड़ी घोषणा, स्कूलों में लागू होगा ये नया कोर्स

आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स केस से बचाने के लिए 18 करोड़ रुपये की डील फाइनल हुई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इसी मामले में CBI ने 20 जून को रिश्वतखोरी के इस मामले के आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा से पूछताछ की थी। बता दें कि, एनसीबी इस मामले में आर्यन खान को क्‍लीन चिट दे चुकी है।