कौन हैं व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की बेटी परकला से शादी रचाने वाले प्रतीक दोषी, PM मोदी के है बेहद करीब

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमेशा अपनी सादगी और साधारण तौर-तरीकों को लेकर चर्चा में रहती हैं। निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी ने प्रतीक दोषी के साथ शादी रचा ली है। निर्मला सीतारमण ने सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की है। बिना किसी शोर-शराबे या धूम धड़ाके के एक सादा समारोह में परिकला वांगमयी और प्रतीक दोशी की शदी हुई है।

7 जून को शादी के बंधन में बंधी परकला ने बेंगलुरु के एक होटल में सात फेरे ल‍िए। शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुए। इस शादी में न कोई मंत्री और न ही कोई बड़ा नेता बुलाया गया था। ये शादी बेंगलुरु के एक होटल में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। वैदिक रीति से हुई इस शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक है। परकला की प्रतीक से शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई। प्रतीक दोषी प्रधानमंत्री कार्यलाय में काम करते है। बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी एक फीचर लेखिका हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग से मास्टर डिग्री ली है। प्रतीक दोषी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारी हैं और पीएमओ में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Also Read – भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष और उनके पति पर जानलेवा हमला, दोनों लहुलुहान

प्रतीक दोशी प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल की ड्यूटी पर है। वे प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं और 2014 से PMO में काम कर रहे हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब प्रतीक दोशी उनके ऑफिस में ही रिसर्च असिस्टेंट के पद पर थे। दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। उनका पीएम नरेंद्र मोदी से पुराना नाता है।