Numerology 1 June: इन मूलांक वाले जातकों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत, दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी, पैसों की तंगी होगी समाप्त

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 1 June: आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में मिलेगी आपको अपार सफलता। क्या आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। क्या आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा। आपका आने वाला जीवन कैसा रहेगा। आपका व्यापार कैसा चलेगा। ये सब बातें आप केवल अंक शास्त्र के द्धारा ही जान सकते हैं।

मूलांक 3

Mulank 3 Jyotish 3 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले दूसरों  की कमियों को अनदेखा करें, बड़बोलेपन से बचें - Ank jyotish mulank 3 for 3  march 2023 numerology prediction number

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहने वाला हैं। जातकों को आज ऑफिस और घर के मध्य संतुलन बनाकर चलना होगा। अपने काम पर फोकस रखें, क्योंकि आपके बॉस कभी भी आपकी वर्किंग के लिए आपको जज कर सकते हैं, इसलिए अपने कार्यों में मुख्य बिंदुओं को तैयार रखना चाहिए। घर से ऑनलाइन कार्य करने वालों को बहुत ही धैर्य के साथ काम को पूरा करने पर बल देना चाहिए।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 5

Mulank 5 Jyotish 21 march 2023 Numerology Prediction: कारोबारी फोकस  बढ़ाएंगे, व्यवस्था पर ध्यान देंगे - ank jyotish mulank 5 for 21 march 2023  numerology prediction number five today check your lucky colors ...

 

मूलांक 5 वाले जातकों के अधिकारों में बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। कार्यक्षेत्र में बेवजह का स्ट्रेस लेने से बचना चाहिए। पेचीदे कार्यों के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना ठीक होगा। बॉस द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करने में प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसा करने पर माह के अंतिम सप्ताह में सैलरी में इंक्रीमेंट या प्रमोशन मिलने की संभावना है।

मूलांक 7

 

Mulank 7 Jyotish 26 september 2022 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले  रिश्तों में अहंकार न लाएं, जल्द भरोसा न करें - Ank jyotish mulank 7 for 26  september 2022 numerology prediction number

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्यधिक खुशनुमा रहने वाला हैं। यदि जून माह में अपने बड़ों की बातों को गंभीरता से अमल नहीं किया तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना होगा। इसके साथ ही पॉलिटिक्स से खुद को दूर रखना होगा। अपने तय कार्य को करने में जल्दबाजी की जगह धैर्यता के साथ ठीक से करें।