सिल्वर गाउन में ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, एक्ट्रेस का IIFA लुक हुआ वायरल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 26, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है हर बार ऐक्ट्रेस अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं।अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। साथ ही वे अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस को अपडेट करती रहती हैं। हाल ही में ईशा गुप्ता ने सिल्वर कलर की गाउन में फोटो शेयर किए हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही है। यह शानदार लुक उन्होंने IIFA 2023 के लिए कैरी किया हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से वायरल हो रही है।

 

सिल्वर गाउन में ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, एक्ट्रेस का IIFA लुक हुआ वायरल

Actress Esha Gupta IIFA Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. एक्ट्रेस अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट फोटोशूट्स से फैंस को अपडेट रखती हैं. (फोटो क्रेडिट- @egupta)

साथ ही उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है IIFA रॉक्स। ईशा गुप्ता का यह कहर ढाने वाला अंदाज फैंस को कान्स में देखने को मिला। कान्स में उनके लुक्स और उनकी अदाओं पर फैंस मर मिटे हैं, हर तरफ उनकी तारीफ हो रही हैं।

हाल ही में ईशा गुप्ता ने सिल्वर कलर के गाउन में फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये लुक उन्होंने IIFA 2023 के लिए कैरी किया है. ईशा गुप्ता की ये लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही हैं. (फोटो क्रेडिट- @egupta)

ईशा गुप्ता की इन शानदार फोटोज़ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘गुप्ता जी आप बहुत खूबसूरत हैं’। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है ‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं’ इसके अलावा उनके फैंस उन्हे हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते नजर आ रहे हैं।

फोटोज के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा- 'IIFA रॉक्स.' ईशा गुप्ता का कातिलाना अंदाज पहले तो फैंस को कान्स में देखने को मिला. कान्स में उनके लुक्स पर फैंस फिदा नजर आए और हर तरफ उनकी तारीफ हुई. और अब IIFA के लिए उन्होंने तड़कता-भड़कता आउटफिट कैरी किया है. (फोटो क्रेडिट- @egupta)

अगर ईशा गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार अनुपम खेर की फिल्म वन डे जस्टिस डिलीवर्ड में नजर आई थी। अब वे देसी मैजिक और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों का हिस्सा है। इसके अलावा फिल्म फाइल नंबर 323 में भी नजर आएंगी।