Gold Price Today: एक बार फिर धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, देखें कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Price Today, 22 May 2023: सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ एसेट माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने औरचांदी के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

Gold Silver Price: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, इतने

 

आपको बता दें कि ग्लोबल बाजार में आज गोल्ड और सिल्वर के रेट में काफी गिरावट देखी जा रही है। जिसका प्रभाव घरेलू वायदा मार्केट में भी देखा जा रहा है। दरअसल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड जून वायदा आज 93 रूपए की मंदी के साथ 60,286 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बिजनेस करता हुआ देखा गया है। इसी के साथ MCX सिल्वर जुलाई वायदा 370 रूपए की भारी मंदी गिरावट के साथ 72,951 रूपए प्रति किलो पर बिजनेस करता हुआ देखा गया है। बीते व्यवसायिक सेशन में MCX गोल्ड जून वायदा 0.75 प्रतिशत की मंदी के साथ 60,379 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। MCX सिल्वर भी जुलाई वायदा 73,321 रूपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।

Also Read – MP Board Result: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी सप्ताह घोषित होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम! यहां से डायरेक्ट करें चेक

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट

sone chandi ka bhav gold silver price today 15 september 2022 gold silver  rates down check detals | Gold Silver Price Today: सोने के दाम 50,000 से  कम, चांदी भी हुई सस्ती,

 

ग्लोबल बाजार में आज गोल्ड के दामों में काफी ज्यादा मंदी देखी जा रही है। हाजिर सोना 2.52 डॉलर की मंदी के साथ 1,978.39 डॉलर प्रति औंस पर बिजनेस करता हुआ देखा गया। हाजिर चांदी 0.09 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.76 डॉलर प्रति औंस पर है।

भारत के प्रमुख शहरों में गोल्ड सिल्वर के रेट

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बताई जा रही हैं,मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 56,290 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 56,440 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं। चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 56,750 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं। भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 56,320 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं। पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 56,340 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं।

प्रमुख शहरों में चांदी के रेट स्थिर

सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम भी गिरे, जानिए आज के सोने-चांदी के रेट -  Vyapar Talks

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 75,000 रूपए प्रति किलो पर बताए जा रहे हैं। चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहामपुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 78,600 रूपए प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं।