गुजरात के अहमदाबाद में एक विवाहित युवती ने खुद हंसते हंसते साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो काफी तेजी से वायरल रहा है। पूरे सोशल मीडिया पर उस युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में उस युवती ने कहा कि जितनी भी जिंदगी मिली, सुकून है। अब वह खुदा से मिलना चाहती है। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने भी तत्काल जांच शुरू कर दी है।
बता दे, इस वीडियो में युवती ने कहा था कि हैलो, मेरा नाम आयशा आरिफ खान है। मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का दबाव नहीं है। ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली और डैड, कब तक लड़ोगे? केस विड्रॉल कर लीजिए। एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है।
मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है। ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना। मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहते रहना चाहती हूं। किसी के लिए नहीं रुकना, मैं खुश हूं कि आज के दिन जिन सवालों के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए और मुझे जिसको जो बताना था, बता चुकी हूं। थैंक्यू, मुझे दुआओं में याद रखना। पता नहीं, जन्नत मिले न मिले। चलो अलविदा।
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में रहने वाले और पेशे से टेलर आयशा के पिता लियाकत अली ने इस मामले को लेकर बताया कि निकाह 2018 में जालौर (राजस्थान) में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। पैसे देने के बाद आरिफ के परिवार का लालच बढ़ता गया। आरिफ तो आयशा से फोन तक पर बात नहीं करता था। कुछ दिनों पहले आयशा ने गुस्से में खुदकुशी करने की धमकी दी थी। इस पर आरिफ ने जवाब दिया कि मरना है तो जाके मर जा।