इंदौर में कोरोना का कहर, लगातार सातवें दिन इतने मिले नए संक्रमित

Share on:

इंदौर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। सातवें दिन इंदौर में कोरोना के 96 नए केस सामने आए है। बताया जा रहा है कि ये कम इसलिए आए है क्योंकि 2 दिन से टेस्टिंग कम हो रही हैं। बता दे, 25 फरवरी के दिन 1,449 ही टेस्ट हुए है। वहीं 24 को सिर्फ 1,139 ही टेस्ट लिए गए है। जिसके बाद 8 दिनों में 966 पॉजिटिव आए है। फरवरी में 1,916 हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक नए संक्रमित मिले है। 25 फरवरी को 368 नए मामले मिले है जिसमें से 70 भोपाल , जबलपुर 22 ,डिंडौरी 17,रीवा 12,छिंदवाड़ा, 11 नए पॉजिटिव मिले है। 15 जिलों में शून्य और 6 जिलों में 1-1 नये संक्रमित पाए गए है। वहीं 11 जिलों में 2-2 और 3 जिलों में 3-3 नये पॉजिटिव पाए गए है।

इसके अलावा म.प्र.में 25 फरवरी को 2 और मौत हुई है जिसकी मिलाकर अब तक 3,859 की मृत्यु हो गई है। बता दे, मध्यप्रदेश में 2,435 मौजूदा पॉजिटिव है। जिनमें से इंदौर में 807 मौजूदा पॉजिटिव है। वहीं भोपाल 515, जबलपुर 118 ,छिंदवाड़ा 72 ,उज्जैन 67,रतलाम 64,दमोह 55,राजगढ़ 46,खरगोन 45 मौजूदा पॉजिटिव है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो इंदौर में आज प्रथम डोज के लाभार्थी 650 में से 288 ही है यानी 44% ही है।

दूसरा डोज 4,273 में से 3,648 लाभार्थी टीकाकृत 85% करवा चुके है। आज कुल टीकाकरण 4,923 में से 3,936 हुए है यानी 80% लोगों ने टिका लगवाया है। वहीं इंदौर में 59,330 मरीजों में से 57,590 ठीक हो चुके हैं। आज 92 डिस्चार्ज हुए है। 1,449 टेस्ट में से 1,340 नेगेटिव पाए गए है। 96पाजीटिव,13रिपीट पाजीटिव, आज 1,263 सैंपल और 121 रैपीड एंटीजन सैंपल लिए है है। म.प्र.में 57,46,065 टेस्ट हुए है। वहीं आज 15,839 टेस्ट में से 1,5471 नेगेटिव निकले।