रविवार को बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चोरहो पर एवम सिनेमाघर के बाहर द केरला फ़िल्म के समर्थन में जन जागरण किया । लव जिहाद धर्मपरिवर्तन से हिन्दू बहन बेटीयो को बचना है । अपने संस्कारो और धर्म के विषय मे बच्चो को जागरूक रखना क्यो आवश्यक है यह जानने के लिए देखे द केरला स्टोरी इन स्लोगन के साथ लवजिहाद और आतंकवाद के गठजोड़ पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी का बजरंग दल के कार्यकताओ ने हाथों में तख्तियां लेकर मातृशक्ति और हिन्दू समाज को फ़िल्म देखने के लिए प्ररित किया इंदौर के भावरकुआ चोरहा,
Also Read – आज की गई सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज इंदौर में दो दिवसीय सिंबिकलेव 2023 की शुरुआत
c21मॉल,राजबाड़ा गुरुद्वारा पलासिया चौराहा ,महू के साथ अनेको स्थानों पर फ़िल्म के समर्थन में बजरंग दल के कार्यकर्ता जनजागरण किया विहिप् के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि केरल स्टोरी फ़िल्म यह जनता से जुड़ा हुआ एक सामाजिक मुद्दा है। जिस प्रकार से केरल में लव जिहाद धर्मांतरण हुआ है फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। फ़िल्म के समर्थन में मुख्य रूप से राजेश बिंजवे,अभिषेक उदेनिया, तन्नू शर्मा ,अभिनाश कौशल, पप्पू कोचले,मनोज यादव, जितेंद्र जादौन,रवि चौकसे राहुल दीक्षित उपस्थित रहे