26 से 28 तक इंदौर सहित के जिले के प्रवास पर रहेंगे मुकुल वासनिक, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे शामिल

Ayushi
Published on:

भोपाल:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक एवं प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश के इंदौर, बुरहानुपर, खंडवा, खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि वासनिक एवं रावत अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार 26 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

नेताद्वय 27 फरवरी को सुबह 7.30 बजे इंदौर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे और वहां जिले के वरिष्ठ कांगे्रसजन, जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे बुरहानपुर से खंडवा जायेंगे और अपरान्ह 3.30 बजे खंडवा में जिले के वरिष्ठ कांगे्रसजन, जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। आप रात्रि 8 बजे खरगोन प्रस्थान करेंगे तथा आपका रात्रि विश्राम खरगोन में रहेगा।

वासनिक एवं रावत रविवार 28 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे खरगोन में जिले के वरिष्ठ कांगे्रसजन, जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।वासनिक उसी दिन दोपहर 2 बजे खरगोन से इंदौर के लिए रवाना हो जायेंगे और शाम 6 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्षरावत 28 फरवरी को खरगोन से बड़वानी जायेंगे और वहां अपरान्ह 3.30 बजे जिला कांगे्रस कमेटी की बैठक लेंगे। वे शाम 7 बजे बड़वानी से धार जायेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। रावत सोमवार 01 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे धार जिले मंे जिला कांगे्रस कमेटी की बैठक लेंगे, तत्पश्चात वे दोपहर 2 बजे धार से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।