सतना : लगातार सुर्खियों में रहने वाले एमपी के जाने-माने भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की कार का देर रात एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना खतरनाक हुआ था कि विधायक की कार के पूरे परखच्चे उड़ गए. हालाँकि इस भीषण एक्सीडेंट में भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ना ही उन्हें किसी तरह की कोई चोट आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे सागर में गढ़ाकोटा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना की जानकारी स्वयं विधायक ने वीडियो जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि वे स्कॉर्पियो से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान गढ़ाकोटा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और वह सुरक्षित बच गए।
आपको बता दे कि इन दिनों बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी मध्यप्रदेश में अपने बयान और विंध्य मांग को लेकर काफी चर्चा में है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बयान के अलावा अपनी खुद की पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है, जिसकी चर्चा भी इन दिनों मध्यप्रदेश में जोरो पर है।