क्या आप भी हर दर्द की दवा Paracetamol को समझते हैं? तो यह खबर आपके लिए

anukrati_gattani
Published on:

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना की लहर दौड़ रही है। ऐसे में भारत में कई केस रोजाना मिल रहे। वही बदलते मौसम के चक्कर में कई लोग बीमार भी पड़ रहे है। ऐसे में कोरोना की वैक्सीन थोड़ा कुछ असर हुआ है लेकिन हम इसको हल्के में नहीं ले सकते है। वहीं, लोगो को थोड़ा भी खांसी, बुखार, झुखम, जोड़ों में दर्द कैसा कुछ होता है तो उससे मुक्ति पानी के लिए लोग बिना सोचे समझे, बिना डॉक्टर की सलाह लिए मेडिकल से पैरासिटामोल का इस्तेमाल करते है। कई बार आपने हमने ये किया हुआ भी है। हालांकि, कभी कबार यह दवाई लेना सही होता हैं लेकिन हमेशा पैरासिटामोल खा लेना बिलकुल भी सही नही है। क्या आपको पता है यह बिना इलाज कराए ये दवाएं ले लेना कितना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपको लग रहा की एक तरह यह लिखा है कभी कबार सही है और अगर ऐसा है तो कितनी गोली एक दिन में खाई जा सकती है। आइए जानते है इस विषय के विषय विशेषज्ञ से की उनका क्या कहना है इस स्टडी को लेकर..

डॉक्टर की माने तो अगर बिना किसी डॉक्टर की कंसल्टेशन के पैरासिटामोल का सेवन करते है तो आपको इसके दिनो का याद रखना ज़रूरी है। डॉक्टर के हिसाब से अगर आप बीमारियो के अनुसार 1 दिन में 4 ग्राम तक को पैरासिटामोल दवा ले जा सकती है। आपको बता दें कि 2.6, मिलीग्राम की गोली को ही लिया जा सकता है। यह सेहत के लिए सुरक्षित रहती है। वहीं डॉक्टर ने बताया ही की एक दिन में आप अगर 2 से अधिक पैरासिटामोल ले रहे है तो इसमें डॉक्टर की एडवाइज जरूर लें।

अगर बुखार जैसा लग रहा हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। बुखार होने का कारण पता लगाकर डॉक्टर यह दवाएं देंगे। वहीं, इसके अलावाअगर आपको बुखार 100 डिग्री से ज्यादा हो तो ही पैरासिटामोल लेने की एडवाइज दी जाती है और वो भी 6-8 घंटे के गैप के बाद में खाना चाहिए।