देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों मार्च माह में अच्छी बारिश को देखने मिली हालांकि महीने के आखिरी में एक बार फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मार्च से हिमालय क्षेत्र से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से मार्च अंत तक एक बार फिर से गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
राजधानी दिल्ली में बारिश का अलर्ट
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यानी 27 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ आसमान साफ़ तथा तेज धूप की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। IMD के मुताबिक, 29 मार्च के एक्टिव हो रहे वेस्टर्न अलर्ट के बाद 30 मार्च से एक बार फिर से राजधानी में बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि 29 मार्च तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में भी देखने को मिल सकता है।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि 30 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिस वजह से आने वाले दिनों में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिस वजह से आने वाले दिनों में तीन से पांच फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। लेकिन तेज आंधी या जोरदार ओलावृष्टि अब देखने को नहीं मिलेगी।
Also Read : Vastu Tips: घर में लगाए ये जादुई पौधा, चुंबक की तरह खींचा चला आता है पैसा, कर देता है धन की वर्षा
IMD के मुताबिक राजस्थान में भी 29-30 मार्च को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ कर असर देखने को मिल सकता है। जिसके प्रभाव से 29 मार्च को जोधपुर और बीकानेर के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। 30 मार्च पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से देश भर के अलग अलग हिस्सों में तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा।