Vastu Tips: घर में लगाए ये जादुई पौधा, चुंबक की तरह खींचा चला आता है पैसा, कर देता है धन की वर्षा

Share on:

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को एक अलग ही तवज्जो दिया गया हैं। जिसमें कुछ पौधों को घर में लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। इन्हें सही दिशा में लगाना तो और भी उचित होता हैं। इन पौधों को घर में लगाने से बरकत के साथ साथ लक्ष्मी भी आती है और सुख-समृद्धि व तरक्की के सारे बंद मार्ग भी स्वयं खुल जाते हैं। ऐसा ही एक पौधा क्रसुला प्‍लांट है। इसे जेड पौधे के नाम से भी जाना जाता है। इसे लोग मनी को अपनी ओर खींचने वाला चुंबक भी कहते हैं, क्योंकि इसे घर में लगाने के बाद से धन लाभ के योग बनने शुरू हो जाते हैं। वैसे तो यह पौधा दिखने में काफी छोटा होता है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत अधिक होता है। इसको सरलता से घर, दफ्तर, दुकान कहीं पर भी रखा जा सकता है।

vastu tips for crassula plants tips for plants crassula plant help to  improve economic conditions sry | Vastu Tips For Crassula Plants: अगर नहीं  टिक रहे तिजोरी में पैसे तो घर में

आमदनी

Income Tax Deadline Learn how tax is levied on the interest of saving  account - Income Tax Deadline: जानें कैसे सेविंग अकाउंट के ब्याज पर लगता है  टैक्स

इस क्रसुला प्लांट की खासियत ही ये हैं कि यह पैसे को अपनी ओर आकर्षितकरता हैं। इन्‍हीं गुणों के कारण इसे मनी प्‍लांट, गुडलक प्‍लांट और मोहिनी पौधा भी कहा जाता है। आइए जानते हैं क्रसुला प्‍लांट को किस जगह पर रखने से जातक की आमदनी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती हैं।

Also Read – Aaj Ka Rashifal:आज इन राशि वालों की जाग उठेगी सोई किस्मत, स्वास्थ्य में होगा सुधार, नौकरी में मिलेगा…

आर्थिक स्थिति

Economic Conditions | What is Economic Condition? - Fincash

अपने घर की आर्थिक स्थिति को श्रेष्ठ बनाने के लिए घर के मुख्य द्वार के दाहिनी ओर क्रसुला प्‍लांट रखना बेहद ज्यादा शुभ होता है। अगर ऐसा पॉसिबल न हो तो घर के मैन गेट पर भी आप इस प्लांट को रख सकते हैं। ऐसा करने से तरक्‍की के सभी रास्‍ते खुलते हैं।

सकरात्मक ऊर्जा

सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ायें How To Increse Positive Energy In Hindi

इसी तरह क्रसुला प्लांट को वर्कप्‍लेस या कार्यस्‍थल पर रखना भी काफी ज्यादा शुभ बताया गया। इसे वर्कप्‍लेस पर दक्षिण-पश्चिम में रखने से घर के वातावरण में आपको पाजिटिविटी देखने को मिलती है। इस पैसे वाले पौधे को घर में रखने से या ऑफिस में रखने से व्‍यक्ति बेहतर तरीके से काम कर पाता है और उसे शीघ्र ही उन्नति के अवसर मिलते हैं।

दिशा

दक्षिण दिशा में रखना चाहिए भारी सामान, पूर्व दिशा में होनी चाहिए खिड़की, इस  दिशा में सूर्य की किरणें प्रवेश करेंगी तो कई वास्तु दोष दूर हो ...

क्रसुला प्‍लांट को घर के भीतर भी रखा जा सकता है। लेकिन इसके लिए इस पौधे का अच्छे से रख रखाव करना पड़ता है। क्रसुला प्‍लांट को बालकनी में भी रखा जा सकता है। इसके लिए गौर करें कि इस जादुई पौधे को रखने की दिशा उत्‍तर या पूर्व ही हो। घर में क्रसुला प्‍लांट को कभी भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए।

Good Luck Plant: चुंबक की तरह पैसा खींचकर ले आता है ये पौधा, सही दिशा में  लगाएंगे तो करोड़पति बनते देर नहीं लगेगी| Zee Business Hindi