Ranbir Kapoor ने आलिया को लेकर किया बड़ा खुलासा, शादी के बाद हुआ ऐसा हाल, झगड़े के बाद करते है ये काम…..

Simran Vaidya
Published on:

जहां एक ओर रणबीर कपूर अपनी अभी हालही में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। वहीं इसी के साथ आपको ये बता बता दें कि रणबीर कपूर और सुपरस्टार आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। रणबीर कपूर इस वक्त ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं, तो वहीं, आलिया अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। अभी हाल ही में, रणबीर अपनी बहन करीना कपूर खान के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई मजेदार और फनी प्रश्नों के जवाब दिए।

You Won't See Ranbir-Alia Together Again - Rediff.com movies

करीना कपूर के शो में रणबीर की एंट्री

Kareena kapoor talk show what women want asks ranbir about settling for  daal chawal alia bhatt embarrassed actor blushes - रणबीर कपूर के 'दाल चावल'  वाले बयानं पर बहन करीना ने ली

 

जहां एक तरफ रणबीर और आलिया को लेकर फैंस काफी दीवाने हुए जा रहे है। वहीं उनसे जुड़ी हर एक बात वह जानना चाहते हैं। फैंस भी उनकी बेटी राहा कपूर को देखने की लालसा जताते रहते हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस के साथ रिवील नहीं किया है। अब जब करीना ने अपने चैट शो में रणबीर कपूर से निजी लाइफ को लेकर प्रश्न किए, तो उन्होंने काफी मजेदार और जबरदस्त अंदाज में हर प्रश्न का उत्तर दिया हैं।

Also Read – नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी दिखती है बला की खूबसूरत, हॉटनेस और सुंदरता देख हो जाओगे मदहोश

रणबीर ने खोला राज

Ranbir Kapoor doesn't even bathe, eat if he doesn't know where Alia Bhatt  is | Bollywood - Hindustan Times

जब करीना ने रणबीर से पूछा कि जब उनकी आलिया से लड़ाई होती हैं, तो वह उस समय क्या करते हैं? रणबीर ने कहा, ‘जब भी कोई लड़ाई होती है, मैं बस थोड़ा स्पेस ले लेता हूं। लेकिन आलिया बिल्कुल वकील है। यदि उसे लगता है कि उनके साथ गलत हुआ है तो वह तब तक आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी , जब तक अपना पक्ष ना क्लियर कर लें। मैं उनसे बिल्कुल विपरीत हूं। मुझमें ना तो कोई इगो है और ना ही सेल्फ रिस्पेक्ट। मैं बिना गलती के सॉरी बोलकर खुश रहता हूं।’

आलिया के नेचर को लेकर बोले रणबीर

CBFC clears Ranbir Kapoor – Alia Bhatt starrer Brahmastra with UA  certificate : Bollywood News - Bollywood Hungama

रणबीर ने कहा, ‘जब भी किसी जोड़े में लड़ाई होती है तो दोनों एक दूसरे को काफी हद तक बुरा-भला बोलते हैं। ऐसा करने से उन्हें काफी हर्ट भी होता है। सच बताऊं तो यह सब करने का कोई आशय नहीं होता है। आपकी बातें आपके पार्टनर को काफी बुरी लगती है और वह उन बातों को लेकर बैठ जाता है। ऐसे में चीजें फिर स्पष्ट करनी पड़ती हैं, पर हमारे मैटर में ऐसा नहीं है।’