बाहुबली की देवसेना यानी साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपनी हॉट अदाओं के चलते चर्चाओं में बनी रहती है। एक्ट्रेस ने कभी बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम नहीं किया लेकिन वह अपनी जबरदस्त अदाओं के लिए उनका जलवा बिखेरती रहती है। एक्ट्रेस की सिर्फ एक फिल्म ने देश और दुनिया भर में उनकी ऐसी पहचान बनाई जिसे मिटा पाना संभव नहीं है।
https://twitter.com/glamfeed/status/1626918039374688257
ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर अनुष्का हर किसी की फेवरेट बन गईं। बाहुबली यानी प्रभास के कंधों पर चढ़ कर नदी पार करने वाला सीन हो या फिल्म में उनकी एंट्री वाला सीन अनुष्का के फैन की आंखों में उनका वो रूप समाया हुआ है। ऐसे में हाल में जब अनुष्का को एक मंदिर में स्पॉट किया गया तो उनका बदला हुआ रूप देख फैंस हैरान रह गए।
Also Read – Nia Sharma ने फैंस पर चलाया हॉटनेस का जादू, शार्ट ड्रेस पहन दिए गजब के पोज़
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है। उनका यह बदला हुआ देख फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज काफी वायरल हो रहा है। सफेद रंग की सलवार सूट में कानों में झुमका पहने, खुले बालों में अनुष्का किसी मंदिर में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पहले से काफी बदली हुई दिख रही हैं। साफ नजर आ रहा है कि अनुष्का ने काफी वेट पुटऑन किया है। आप बाहुबली की अनुष्का और आज की अनुष्का में काफी बदलाव देख सकते हैं।